logo

दहेज के लालच में ससुरवालों ने की नवविवाहिता की हत्या, शव को गंगा नदी में फेंका; 4 महीने पहले ही हुई थी शादी

dowry_case.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार के वैशाली से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां दहेज के लोभ में ससुरालवालों ने नवविवाहिता को मौत के घाट उतार दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, शादी के केवल 4 महीने बाद ही ससुरालवालों ने नवविवाहिता लड़की की हत्या कर उसका शव गंगा नदी में फेंक दिया। घटना राघोपुर थाना क्षेत्र के केवला घाट की है। मृतका की पहचान समस्तीपुर के पटोरी थाना क्षेत्र की रहने वाली 19 वर्षीय हीरामोती कुमारी के रूप में की गई है।

मृतका के पिता ने लगाया ससुरालवालों पर आरोप
इस मामले में मृतका के पिता नरेश राय ने ससुरालवालों पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया है। अपने आरोप में उन्होंने कहा है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। राघोपुर थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी मृतका के पति दीपक कुमार ने दहेज के रूप में 5 लाख रुपये की मांग की थी। साथ ही मांग पूरी न होने पर वह लगातार अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। नरेश राय ने बताया कि ससुराल पक्ष ने शादी के बाद उनकी बेटी को एक दिन भी मायके नहीं आने दिया था। ससुराल वाले हर बार बेटी की विदाई की बात करने पर दहेज की मांग दोहराते थे।गंगा नदी से मिला शव
मिली जानकारी के अनुसार, घटना के 2 दिन पहले ही मृतका के पिता बेटी से मिलकर घर लौटे थे। इसके बाद उन्हें खबर मिली कि गंगा नदी से बोरे में बंद बेटी का शव बरामद किया गया है। ऐसे में बताया जा रहा है कि ससुरालवालों ने ही हत्या के बाद हीरामोती के शव को बोरे में बंद किया। फिर बाइक से ले जाकर गंगा नदी में फेंक दिया। वहीं, जब मायके वालों को घटना की जानकारी मिली, तो उन्होंने शव की खोजबीन शुरू की। इसके बाद लगभग 7 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को गंगा नदी से निकाला गया। घटना के बाद से ही मृतका के पति दीपक कुमार सहित ससुराल वाले फरार हैं।

पुलिस कर रही जांच
उक्त मामले में दहेज हत्या का केस दर्ज कराया गया है। इसकी जानकारी देते हुए राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि मृतका के मायकेवालों की शिकायत के मुताबिक मामला दहेज हत्या का है। हीरामोती के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया गया है। थाना अध्यक्ष ने आगे बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन प्राप्त होने के बाद मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Tags - Dowry Harrasment Murder Newly wed woman died Vaishali Crime News Bihar News